
पत्थलगांव।छत्तीसगढ़ महाकुल यादव समाज सेवा समिति के प्रांतीय एवं जिला निकाय के आह्वान पर प्रदेश के सभी विकासखंडों में पुनर्गठन, मनोनयन एवं अनुमोदन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को ब्लॉक इकाई पत्थलगांव के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से मनोनयन एवं अनुमोदन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री टिकेश्वर यादव (लाखझार) एवं सभापति के रूप में श्री भूडेशर यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री अशोक यादव तथा प्रदेश महासचिव श्री प्रकाशचंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद यादव, कोषाध्यक्ष श्री चूड़ामणि आपट, सह सचिव गणेश यादव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में की गई।

पूजा-अर्चना के पश्चात विकासखंड पत्थलगांव के अध्यक्ष श्री पूर्णोचंद बेहरा एवं सचिव श्री चूड़ामणि यादव सहित उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। प्रस्ताव को समाज बंधुओं ने ध्वनिमत से थाली बजाकर अनुमोदित किया।इस अवसर पर प्रदेश, जिला एवं क्षेत्रीय स्तर के वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व पदाधिकारी तथा अनेक सामाजिक ग्रामों से आए वरिष्ठ व युवा समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन टीम द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। तत्पश्चात सभी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

