
जशपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उपचार व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।श्री साय ने पुरुष एवं महिला जनरल वार्डों में पहुंचकर भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने मरीजों से उनकी समस्याएं पूछीं और चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मरीज के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायग्नोसिस कक्ष, रेडियोलॉजी विभाग की एक्स-रे यूनिट, सीटी स्कैन, एमआरआई लैब, हमर लैब और टेक्नीशियन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न उपकरणों और सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।

श्री साय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें और आपातकालीन सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन आदि 24 घंटे चालू स्थिति में रहें।अस्पताल की ऊपरी मंजिल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पानी, बाथरूम, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की सराहना की, साथ ही कुछ बिंदुओं पर सुधार करने की आवश्यकता भी बताई।

स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ सजग एवं सतर्क नजर आया।

इस अवसर पर गंगाराम भगत, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना और मरीजों को बेहतर उपचार अनुभव प्रदान करना था।