Kota-Updete:-दीवाली से पूर्व 52-परी के 05- परवाने…कोटा पुलिस के हत्थे-चढ़े…बाकी दीवाने खास भी खाकी के रडार पर।-

जुआरियों से 2620/₹ नगद सहित ताश की पत्तियां जप्त।

**दिनांक:-14/10/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-जुआ सट्टा एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस का प्रहार जारी है, वरिष्ठ जिला पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के नेतृत्व में विभागीय मातहत के देखेरख में ये पूरा अभियान चलाया जा रहा है..इसी कड़ी में 13- अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर कोटा पुलिस को देवरिहापारा कोटा में कुछ व्यक्तियो द्वारा 52 ताश पत्ती से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर कोटा पुलिस की टीम द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी गई, पुलिस की अचानक हुई छापामार कार्यवाही से कुछ जुआरी तो मौके से भाग निकले वही मौके पर 05- जुआरी कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ गए पकड़े गए जुआरियों से कुल 2620/₹ नकद रुपए सहित 52-पत्ती ताश एवं एक बोरी की फट्टी बरामद की गई।**पकड़े गए सभी पांचों जुआरी कोटा के:–* *मौके पर पकड़े गए आरोपियों में शैलेन्द्र खुसरो/पिता शिवनारायण खुसरो, उम्र 23 वर्ष साकिन पडावपारा कोटा, राजा कश्यप/पिता राममिलन उम्र 29-वर्ष साकिन-बोईर खोली कोटा..प्रमोद ध्रुव/पिता जनकराम ध्रुव, उम्र 25-वर्ष साकिन देवरिहापारा कोटा, नारायण केंवट पिता भगत केवट,उम्र 31-वर्ष साकिन देवरिहापारा कोटा, दुर्गेश निषाद/पिता अर्जुन निषाद, उम्र 25 वर्ष साकिन देवरिहापारा-कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग) उक्त सभी आरोपियों पर 3(2) जुआ एक्ट 2022 के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई है..थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने कहा कि कोटा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *