जुआ खेलते पकड़े गए 4 लोग, पुलिस ने मामला दर्ज कर बरामद की नकदी, जानें पूरा मामला

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- पत्थलगांव पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 29150 रुपये बरामद किए गए हैं। जशपुर जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने सघन अभियान छेड़ा हुवा है उनका कदम से कदम साथ देते आ रहे है पत्थलगांव में पदस्थ प्रसीक्षु एस डी ओ पी थाना प्रभारी भानु प्रताप चन्द्राकर और नव पदस्थ एस डी ओ पी धुर्वेश जायसवाल जिनके द्वारा पत्थलगांव के नजदीक कटंग जोर खार में शंकर नागवंसी पिता बकू नागवंशी ग्राम बहामा ,जेनामणि यादव पिता हेमाद्री ग्राम बगई झरिया ,पदम् लोचन यादव पिता इश्वर यादव ग्राम कछार घरजिया बथान ,राम प्रसाद नागवंशी पिताराजपाल पाकर गाँव रूपा पारा से नकद 29 हजार एक सौ पचास रूपये ताश पट्टी और तिरपाल बरामद कर सभी के खिलाफ जुवा एक्ट की कारवाई की जा रही है।
बता दे की एक दिन पूर्व ही पत्थलगांव में नव पदस्थ एस डी ओ पी धुर्वेश जायसवाल ने पद पर बैठते ही क्षेत्र में सघन दौरा करना शुरू कर दिया है उन्होंने पत्थलगांव के शराब दुकान मार्ग में घूम रहे असमाजिक लोगो को रोककर सख्ती के साथ हिदायत दी की दोबारा इस तरह संदिग्ध हालत में दिखने पर सख्ती के साथ कार्रवाई करेंगे एस डी ओ पी धुर्वेश ने शराब दुकान के आसपास का माहौल को खराब कर रहे दुकानदारों को भी दुकाने को हटाने के निर्देश दिए है। बता दे की एस डी ओ पी धुर्वेश ने शाम होते ही शहर के अनेको चौराहों के साथ साथ ही मुख्य बाजारों की स्थिति देखी थी। भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहुंचकर वहा का जायजा लेकर पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर नकेल कसने के हिदायत भी दी ।