पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा

आज छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, रायपुर के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा तथा सदस्यगण श्री यशवंत सिंह वर्मा, श्री बलदाऊ राम साहू, श्री हरिशंकर यादव एवं श्री कृष्णा गुप्ता के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों से संबंधित विषयों की समीक्षा की।

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ावर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अक्षय ऊर्जा अभिकरण, मनरेगा, पशु चिकित्सा सेवाएं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी, मत्स्य, आदिवासी विकास, कौशल विकास, खाद्य, उद्योग व्यापार केंद्र सहित कई विभागों की योजनाओं  और इनसे पिछड़ावर्ग के लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों की जानकारी ली।

अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक लोग शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए गांव-गांव भ्रमण करें, जनता से संवाद स्थापित करें तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने जिले में ओबीसी विद्यार्थियों के लिए के छात्रावास निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजेने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने  साइकिल वितरण, बीमा योजना एवं छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मिले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने स्कॉलरशिप योजना को सभी पात्र विद्यार्थियों को समान रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा द्वारा कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन तथा उद्यानिकी विभागों द्वारा पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया गया।

अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और बौद्धिक स्तर के उन्नयन के लिए ठोस प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने जाति प्रमाणपत्र निर्माण के दौरान नॉन क्रीमी और क्रीमी लेयर के प्रावधानों का पालन करने पर जोर दिया।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोग कुछ चिन्हित व्यवसायों में सहकारी समितियां बनाकर सामूहिक रूप से कार्य करें, जिससे समाज के समग्र विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तकनीकी ज्ञान बढ़ाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अग्रवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *