
पत्थलगांव।बीती रात किलकिला के समीप ग्राम नारायणपुर के सुकवासु पारा में एक मासूम बच्ची सिया मांझी (5 वर्ष) की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने नाना-नानी के साथ ज़मीन पर सो रही थी, जब एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनो को जब सांप काटने की जानकारी मिली बच्ची को पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची का नाम सिया मांझी, पिता मनोज मांझी है।

वह अक्सर नाना के घर ही रहती थी, जो उसी बस्ती में स्थित है। घटना के बाद गांव में शोक और डर का माहौल है। हर साल दोहराई जाती है त्रासदी, लेकिन अब तक नहीं हुई ठोस पहल
पत्थलगांव क्षेत्र में हर वर्ष सर्पदंश से अनेकों लोगों की जान जाती है, विशेष रूप से बरसात के मौसम में। इसके बावजूद सरकारी स्तर पर कोई ठोस और सार्थक पहल नहीं की गई है।
