
रायगढ़/पत्थलगांव :सभी सम्माननीय ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04 अगस्त 2025 से एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) नामक नई प्रणाली को पूरे डाक विभाग में लागू किया जा रहा है।

इस तैयारी के कारण:🛑 ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघर 30 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025 तक➡️ बंद या सीमित सेवाएं
🛑 प्रधान डाकघर और उप डाकघर01 अगस्त 2025 से 02 अगस्त 2025 तक➡️ बंद या सीमित सेवाएं✅ रायगढ़ रेल मेल सर्विस (RMS) के बुकिंग काउंटर चालू रहेंगे।—❗
आपसे निवेदन है:👉 अगर आपका कोई जरूरी काम है, जैसे पत्र भेजना, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर या अन्य सेवाएं,तो कृपया जल्दी कर लें क्योंकि ऊपर बताए गए दिनों में डाकघर पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रह सकते हैं।
