तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, प्रशासनिक कामकाज ठप

जशपुर।छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक व्यवस्था उस समय गड़बड़ा गई जब प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के चलते आम जनता को जरूरी कामों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पत्थलगांव तहसील कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्र, नामांतरण, बंटवारा, फौती, अभिलेख त्रुटि सुधार और रजिस्ट्री जैसे कार्यों के लिए लोग भटकते नजर आए।उनकी मांगे है कि प्रत्येक तहसील में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति हो,कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, पटवारी, राजस्व निरीक्षक आदि की तैनाती की मांग।प्रमोशन में पारदर्शिता हो डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया में 50:50 का अनुपात (सीधी भर्ती और प्रमोशन) बहाल किया जाए। तहसीलदार संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल के कारण राजस्व विभाग के अनेक कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिससे आम नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *