
पत्थलगांव – आज पीएम श्री विद्यालय घरजियाबथान में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती गोमती साय जी ने सहभागिता की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय जी द्वारा की गई।

इस शुभ अवसर पर अंत्यावसायी वित्त निगम के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बेसरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनियारों परहा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह, उपाध्यक्ष श्री अजय बंसल, श्रीमती शशिकांत पैंकरा, मनीष अग्रवाल, रोशन प्रताप सिंह, अंकित बंसल, हेमंत बंजारा, विशाल अग्रवाल, मीना चौहान, संजय लोहिया, संजय अग्रवाल,पार्षद ममता यादव,विमला बेक,जनपद सदस्य संतोषी भारद्वाज,वेदराम सिदार,बालश्याम चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्यगण उपस्थित रहे।

विधायक गोमती साय व जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय और अन्य जनप्रतिनिधियो ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुये उन्हें तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया साथ ही बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया और एक पेड़ माँ के नाम लगाया गया श्रीमती साय ने बच्चो को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए।”कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी से माहौल अत्यंत प्रेरणादायक और उल्लासपूर्ण रहा।