जिले में अब तक बने 7.70 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड, राज्य में आठवां स्थान
मुंगेली,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में संचालित आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना ने आमजनों को निःशुल्क उपचार का सशक्त अधिकार दिया है। जन-कल्याण के उद्देश्य से प्रारंभ आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत जिले में लगातार उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव के निर्देशानुसार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 05 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। इस योजना से अब तक जिले के हजारों परिवार आर्थिक बोझ से मुक्त होकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केवल स्वास्थ्य सुविधा नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा का भी सशक्त माध्यम है। हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर पात्र व्यक्ति इस योजना से जुड़कर निश्चिंत और सुरक्षित जीवन जी सके। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य अमले और पंचायत स्तर पर निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे प्रत्येक पात्र परिवार तक योजना का लाभ पहुँच सके। ‘‘हर हाथ में आयुष्मान कार्ड’’ का लक्ष्य साकार करने की दिशा में तेज़ी से कार्य जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि जिले में अब तक 07 लाख 70 हजार 40 आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं, इनमें मुंगेली विकासखण्ड में 02 लाख 87 हजार 388 कार्ड, लोरमी विकासखण्ड में 02 लाख 90 हजार 854 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं पथरिया विकासखण्ड में 01 लाख 91 हजार 798 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो कि पात्र परिवारों का 92.63 प्रतिशत है। इस उपलब्धि के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में मुंगेली जिला ने राज्य में 23वें से 8वें स्थान पर पहुंच गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने योजना की सफलता को जनभागीदारी से जोड़ते हुए हर ग्राम पंचायत में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित कराए। स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों, मितानिनों और आयुष्मान मित्रों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। जिले में शतप्रतिशत लोगों को आच्छादित आयुष्मान सप्ताह मनाया गया, इस महाभियान के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पूरी तत्परता से घर-घर जाकर, शिविर व स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड में बीपीएल परिवार को 05 लाख तक निःशुल्क ईलाज और एपीएल राशन कार्डधारियों को 50 हजार रुपए तक निःशुल्क उपचार की सुविधा देश के पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही सीएससी सेंटरों में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड में नाम होना आवश्यक है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए “वय वंदना कार्ड” में भी सराहनीय उपलब्धि
आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” निर्माण में भी जिला लगातार प्रगति कर रहा है। जिले का लक्ष्य 19 हजार 520 कार्ड निर्माण का था, जिसके विरुद्ध अब तक 16 हजार 713 कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह 85.62 प्रतिशत की उपलब्धि दर्शाता है, जिसके साथ मुंगेली जिले ने राज्य में 7वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले छः माह में 04 हजार 323 कार्ड बनाकर जिले ने न केवल वृद्ध नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ा है, बल्कि “स्वस्थ छत्तीसगढ़” के लक्ष्य को भी सशक्त किया है।
सामाजिक सुरक्षा और संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण
आयुष्मान भारत और वय वंदना कार्ड दोनों ही योजनाएँ स्वास्थ्य सुविधाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हर पात्र परिवार को गुणवत्तापूर्ण उपचार का अधिकार सुनिश्चित हो रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद पंचायतों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हुआ है कि ग्रामीण अंचल के नागरिक भी अब सरकारी एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।