
जशपुर। दीपों का त्योहार दीपावली इस बार बगीचा क्षेत्र में कुछ अलग ही रंग लेकर आया, जब जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सुचीता गुप्ता ने पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समाज के बच्चों संग दीपावली का उत्सव मनाया। उपाध्यक्ष दंपति ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के बिरहोर ग्राम शिवरीनारायण, पहाड़ी कोरवा ग्राम चूल्हापानी, और पतराटोली पहुँचकर बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।

इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाइयाँ और पटाखे वितरित किए।मिठाई और पटाखे पाकर बच्चों के मासूम चेहरों पर जो मुस्कान खिली, उसने पूरे माहौल को दीपों की रौशनी से भी अधिक चमका दिया। उत्सव का यह क्षण न केवल बच्चों के लिए आनंददायक रहा, बल्कि उपस्थित ग्रामीणों के लिए भी भावनाओं से भरा हुआ अनुभव बना। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने कहा यही असली दीपावली है जब खुशियाँ किसी के चेहरे पर रौशनी बनकर चमकें। हमारा प्रयास है कि हर कोने तक खुशियों की यह रौशनी पहुँचे और हर दिल में उमंग भर दे।

गांव के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और बच्चों की खुशियों में शरीक होकर दीपावली की असली भावना को साकार किया। इस तरह के सामुदायिक प्रयास न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, बल्कि समाज में एकता, संवेदना और सहभागिता की भावना को भी मजबूत करते हैं।वास्तव में, दीपों के इस पर्व पर अरविन्द गुप्ता ने स्वयं दीप बनकर जरूरतमंद बच्चों के जीवन में रोशनी भर दी।

