सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक है होली: कृष्ण कुमार राय सन्ना में संपन्न हुआ सर्व यादव समाज का होली मिलन समारोह
सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक है होली: कृष्ण कुमार राय
सन्ना में संपन्न हुआ सर्व यादव समाज का होली मिलन समारोह
जशपुरनगर । सन्ना में सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय और राज्य औषधी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह को संबोधित करते हुए,कृष्ण कुमार राय ने कहा कि होली का त्यौहार,बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह,त्यौहार हम सबकों आपस में मिल कर रहने और खुशियां बांटने का संदेश देता है। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। सन्ना जैसे दूरस्थ गांव में आज हम सब मिल कर होली मिलन समारोह मना रहें हैं। यह,विकसीत भारत में हो रहे विकास कार्य का ही प्रतीक है। कृष्ण कुमार राय ने कहा कि जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद,प्रदेश के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को पीएम आवास का उपहार दिया। उन्होनें कहा कि जशपुर जिले को विकास की नई उंचाईयों पर पहुंचा कर,दिलीप सिंह जूदेव के सपने का सकार करना ही हम सबका लक्ष्य है।
राम प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के विकास में यदुवंशियों का अहम योगदान है। इस समाज के योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता। उन्होनें कहा कि होली मिलन समारोह में पूरे जिले से समाज के लोग एकजुट हुए हैं। यहां से इस एकजुटता और भाईचारा का संदेश,हर गांव और मुहल्ले तक जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन्ना मंडल अध्यक्ष मंगल राम,पंडरापाठ के अध्क्ष हरिशंकर यादव,त्रिवेणी यादव,विदेशी यादव,फैजान सरवर खान,शंकर गुप्ता,आशुतोष राय,रामनारायण यादव,इंद्रदेव यादव,बनारसी यादव,चंद्रदेव यादव,दिलेश्वर यादव सहित यादव समाज के सदस्य शामिल थे।