पत्थलगांव बिजली विभाग के डीई चंद्राकर सीई (T&D) पद पर पदोन्नत

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़


पत्थलगांव/पत्थलगांव सीएसपीडीसीएल में कार्यरत रूपेन्द्र कुमार चंद्राकर को अधीक्षण यंत्री (ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन – T&D) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे अब रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। चंद्राकर पूर्व में पत्थलगांव सीएसपीडीसीएल में कार्यपालन यंत्री (DE) के पद पर पदस्थ थे।

जानकारी के अनुसार, बीते महीने पत्थलगांव de रूपेन्द्र चंद्राकर अज्ञात कारणों से लंबी छुट्टी पर चले गए थे। उनकी अनुपस्थिति में कुनकुरी डिवीजन के कार्यपालन यंत्री सजेंद्र मरकाम को पत्थलगांव डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो प्रभारी DE मरकाम, अपने मूल कार्यस्थल कुनकुरी की व्यस्तताओं के चलते पत्थलगांव कार्यालय में नियमित उपस्थिति नहीं दे पा रहे हैं।



जिसकी वजह से पत्थलगांव डिवीजन कार्यालय में कार्यपालन यंत्री के लंबे समय से अनुपस्थित रहने और प्रभारी DE द्वारा उदासीनता बरतने से आम जनता की बिजली से जुड़ी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है। उपभोक्ताओं को समस्याओं के समाधान के लिए भटकना पड़ रहा है, लेकिन सीएसपीडीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही।
स्थानीय जनता ने भी बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर मरम्मत और कनेक्शन संबंधित मामलों में हो रही देरी पर असंतोष जताया है। लोगों की मांग है कि पत्थलगांव डिवीजन में एक स्थायी और सक्रिय कार्यपालन यंत्री की जल्द नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी पर आ सके।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *