
पत्थलगांव । मुड़ापारा हड्डी गोदाम में पहली बार 2 दिवसीय ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता टीम को मिलेगा 10 हजार का इनाम,सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक पत्थलगांव के तत्वावधान में 2 दिवसीय (9-साइड) ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता 6 अगस्त से हड्डी गोदाम मुड़ापारा मैदान में शुरू होगी। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से संगठित करना और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को मंच देना है।

आयोजक समिति ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता “प्रथम सीजन 2025” के नाम से आयोजित की जा रही है जिसमें कुल 24 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहयोग राशि पांच सौ रखी गई है। विजेता टीम को दस हजार और उपविजेता टीम को पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पंजीयन एवं संपर्क ,अल्फोंस कुजूर,जोसेफ कुजूर,जेम्स कुजूर,फिलीप कुजूर किया जा सकता है। यह आयोजन न सिर्फ खेल को बढ़ावा देगा बल्कि समाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूती प्रदान करेगा। आयोजक समिति ने क्षेत्र के सभी युवाओं और खेलप्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
