गिरी गोवर्धन पूजा महोत्सव में सालिक साय ने कहा—संस्कृति से जुड़ाव ही समाज की असली ताकत है

बटुराबहार में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सालिक साय ने दी संस्कृति संरक्षण की सीख

पत्थलगांव। ग्राम पंचायत बटुराबहार भदरापारा में परंपरागत आस्था और भक्ति के साथ श्री गिरी गोवर्धन पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर सरपंच श्रीमती पुष्पा बाज, बीडीसी सदस्य सुखसागर सिदार, सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह, उप सरपंच संतरा बाई नेताम, सुनीता बाई यादव, पंचवती कंडरा, एवं जय सिंह पैंकरा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन भोजराम यादव ने किया। अतिथियों का पारंपरिक रीति से भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया।

स्वागत-अभिनंदन में चैतन्य दीवान, नोहर साय, भोला राम यादव, ईश्वर यादव, मेहवर यादव, दिलनाथ यादव, सूरज यादव, अजय यादव, नंद कुमार, उमेश यादव, राजू यादव, संजय यादव, अशोक यादव, हलधर यादव, शशि बंजारा, तेजू यादव, लालसाय दीवान और बसंत यादव सहित अनेक ग्रामवासी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान रामायण प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने रामायण के आदर्शों और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी जनसमूह उमड़ा रहा, जिससे पूरा परिसर भक्तिरस में डूब गया।

अपने स्वागत से अभिभूत होकर मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा और पहचान को जीवित रखते हैं। गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति, गौ, और ग्राम संस्कृति के प्रति सम्मान का संदेश देती है। जब हम अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं, तभी समाज और आने वाली पीढ़ियाँ सही दिशा में अग्रसर होती हैं।श्री साय ने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन गांवों में आपसी एकता, सहयोग और धार्मिक चेतना को मजबूत करते हैं, और ग्रामवासियों को मिलजुलकर समाज सेवा एवं संस्कृति संरक्षण की प्रेरणा देते हैं।महोत्सव के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का मंगल समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *