सर्प मित्र रामकिशन ने कॉमन करैत को पकड़कर घर से निकालकर प्राकृतिक परिवेश में छोड़ा, प्रभावित परिवार ने जताया आभार, अब तक सैकड़ों सांपों कों पकड़कर छोड़ चुके हैं जंगल में

पत्थलगांव। सर्प मित्र रामकिशन यादव ने कॉमन करैत सांप को पकड़कर प्राकृतिक परिवेश में छोड़ा। प्रभावित परिवार ने इस कार्य के लिए सर्प मित्र श्री यादव की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है।रामकिशन यादव शहर का जाना पहचाना नाम है। कभी वे रक्तदान के कार्य में तो कभी जनप्रतिनिधि के तौर पर समाज सेवा के अलग अलग कार्यों में सक्रिय दिखाई देते रहे हैं। वहीं वे सर्प मित्र के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। गौरतलब है कि जशपुर जिले का यह सीमांत इलाका क्षेत्र में पाए जाने वाले जहरीले सर्पों के लिए जाना जाता है। बारिश के शुरू होने के समय ये सांप कई बार लोगों के घरों में घुस जाते हैं। ऐसे में रामकिशन यादव एक फोन कॉल पर लोगों के घरों तक पहुंचतेभाएं और सांपों को पकडकर उनके प्रकृतिक परिवेश में छोड़ देते हैं। सर्प मित्र रामकिशन यादव और स्नेक मैन कहलाने वाले बबलू तिवारी एक साथ मिलकर अब तक सैकड़ों सांपों को लोगों के घरों से निकालकर जंगल में छोड़ चुके हैं। मंगलवार की रात रायगढ़ रोड निवासी सुरेंद्र चेतवानी के निवास पर रात्रि के 11.30 बजे करैत सांप घुस आया। इस पर उन्होंने रामकिशन यादव को सूचना दी। रामकिशन तुरंत अपने निजी वहां से मौके पर पु वह और सांप को सावधानी पूर्वक पकड़कर उसे उसके प्राकृतिक परिवेश में छोड़ दिया। श्री चेतवानी वी उनके परिजनों ने इस कार्य के लिए रामकिशन यादव का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि करैत सर्प के घर के भीतरी भाग में घुस आने के बाद उस पर नजर पड़ी।ऐसे में उन्हें बिना सांप को मारे उसे घर से निकालने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था परंतु रामकिशन यादव ने एक सूचना पर तत्काल पहुंचकर पूरे परिवार को सांप के भय से छुटकारा दिलाया। रामकिशन यादव ने बताया कि खतरनाक होने के बावजूद वे सांपों को मारे जाने का समर्थन नहीं करते। परन्तु भयवश लोग सांपों को आकर्ण ही मार डालते हैं। ऐसे में लोगों को भय से छुटकारा दिलाने के साथ ही सांपों के प्राणों की रक्षा को वे अपने सर्प मित्र बनने का उद्देश्य बताते हैं। प्रभावित परिवार ने इस पुण्य कार्य के लिए रामकिशन यादव की सराहना करते हुए एक सूचना पर पहुंचकर सांप को बाहर निकाल ले जाने के लिए उनका आभार जताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *