

जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के बेंदरभद्रा बस्ती से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहाँ एक बेटे ने अपनी ही माँ की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर लाश को टुकड़े-टुकड़े कर हथियार लेकर उसके सामने बैठ गया।मंगलवार सुबह यह दर्दनाक वारदात की खबर सामने आई, जानकारी मिली कि अचानक आरोपी को सनक सवार हुई और उसने कुल्हाड़ी से अपनी ही माँ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात इतनी खौफनाक थी कि लाश कई टुकड़ों में बिखर गई।

हत्या के बाद आरोपी अब भी अपनी माँ की लाश के सामने हथियार लिए बैठा है, जिससे हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।पुलिस आरोपी को काबू में लेने की रणनीति बना रही है, वहीं सैकड़ों की भीड़ घर के बाहर जमा हो गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में सनसनी और सन्नाटा फैला गई है।
