महतारी वंदन योजना : प्रतिमाह एक हजार रुपए से बच्चों के भविष्य की नींव रख रही पूर्णिमा

निःशुल्क राशन सहित कई योजनाओं का ले रही लाभ

रायपुर,

शासन द्वारा आम नागरिकों के लिए कई जनहितैषी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इनमें राशन, पेंशन, महतारी वंदन सहित विभिन्न विभागों के कई योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने मुंगेली कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार संबंधित विभागों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं पात्र व्यक्तियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इनमें से एक काली माई वार्ड मुंगेली की श्रीमती पूर्णिमा बंजारा हैं, जो महतारी वंदन योजनांतर्गत प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से अपने बच्चों के सुरिक्षत भविष्य की नींव रख रही है। इसके साथ ही वे शासन की खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत निःशुल्क राशन का भी लाभ ले रही हैं। 

पूर्णिमा ने बताया कि शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रूपए उनके खाते में आ जाते है। इस राशि को वे खर्च न कर अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए बैंक में आरडी खाता खुलवाकर जमा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, दोनों निजी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। छोटा लड़का शासन की निःशुल्क शिक्षा का अधिकार योजना के तहत निजी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहा है। उन्होंने इन सभी जनहितैषी योजनाओं के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव सहित शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *