प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग,
देखे वीडियो
https://youtu.be/AN0dIEMJXVA?si=5ywFFLO5LlpSsSeb
सुसाइड: आत्महत्या कर यह घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के पाम एन्क्लेव कॉलोनी का है. जहां शनिवार को दूसरी मंजिल के एक फ्लैट के बालकनी से अचानक एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. इस घटना की सूचना मिलते ही कॉलोनी वासियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई.युवक जशपुर बगीचा का रहने वाला है, जिसका नाम विपिन अग्रवाल बताया जा रहा है.