जशपुर। आबकारी वृत्त जशपुर की टीम ने 8 अगस्त 2025 को अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बरटोली, थाना जशपुर क्षेत्र से 10.500 लीटर महुआ शराब और 50 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। मामले में कायम प्रकरण संख्या 01, धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई की गई।कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उप निरीक्षक मनीष कुमार साहू ने किया। टीम में मुख्य आरक्षक मदन गुप्ता, श्याम कुशवाहा, शंकर सिंह मरकम, आबकारी आरक्षक श्याम सिंह सुंदर के साथ नगर सैनिक पुनम टोप्पो और बसंती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
