5 अप्रैल को प्रदेशभर में होगी कर्मा जयंती का आयोजन
*- 5 अप्रैल को प्रदेशभर में होगी कर्मा जयंती का आयोजन -*
==========================
छुरिया :-
आगामी 5 अप्रैल को प्रदेशभर के सभी जिला/तहसील/मंडल/ग्रामीण इकाइयों में एक साथ, एक समय पर राज्य के सबसे बड़े समाज…. साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिह साहू जिलाध्यक्ष भागवत साहु एवं तहसील अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू के निर्देशानुसार माँ कर्मा जयंती के पावन अवसर मे पापमोचनी एकादशी, शुक्रवार, दिनांक 05-04-2024 को पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक इकाई मे एक ही समय मे सुबह 11 बजे माँ कर्मा जी कि महाआरती करना है।
जिला साहू संघ के आजीवन सदस्य एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ जाकेश साहू तथा जिला महामंत्री नीलमणि साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अवसर पर उल्लासपूर्ण वातावरण मे ज्योति कलश यात्रा, शोभायात्रा, माँ कर्मा के तैलचित्र एवं सामाजिक ध्वज के साथ करना है।
खिचड़ी का भोग लगा कर महाप्रसादी एवं प्रसाद वितरण करना है।संध्याकालीन बेला मे अपने घर आंगन मे रंगोली इत्यादि बनाकर, पांच दीपक जला कर अनिवार्य रूप से रौशनी करना है।
इस हेतु आवश्यक तैयारियां के लिए जिला साहु संघ राजनांदगांव की बैठक विगत दिनों दिनांक 29/03/2024 शुक्रवार को दोपहर 2 बजे रखी गई थी।
इसी कड़ी में छुरिया एवं कुमरदा तहसील के सभी आठों मंडल एवं सौ से अधिक ग्रामीण इकाइयों में आगामी 5 अप्रैल को एक साथ भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन होगा। यह जानकारी तहसील साहू संघ के सचिव ज्ञानचंद साहू ने दी।