Uncategorized

लोकसभा चुनाव में राधेश्याम राठिया की जिताने का संकल्प, खरसिया में भाजपा की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन

लोकसभा चुनाव में राधेश्याम राठिया की जिताने का संकल्प,

खरसिया में भाजपा की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

रायगढ़ – विधानसभा खरसिया में भाजपा का विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत अबकी बार चार सौ पार के नारे के साथ की गई. सम्मेलन में आये अतिथियों ने बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में विचार विमर्श किया . सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रचंड बहुमत हासिल करना है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णु देव की सरकार में हुए विकास कार्यो की जानकारी दे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें.इस मौके पर महिला एवं बालविकास मंत्री लक्ष्मीराजवाड़े ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुवे लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि रायगढ़ सीट से भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने का काम हम सभी को करना है। इस मौके पर रायगढ़ लोकसभा समन्वयक राजा रणविजय सिंह जूदेव ने कहा की गांव स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभ बढ़चढ़कर लोगों को मिल रहा।भाजपा इस बार 4 सौ से जयादा शीट लाकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के तृतीय कार्यकाल की और अग्रसर हो रही है इससे आने वाले समय में देश का तस्वीर  सुनहरा होने वाला है ।इस मौके पर प्रबोध मिंज , लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल , लोकसभा सह समन्वयक गिरधर गुप्ता गिरधर गुप्ता गोपाल शर्मा कमल गर्ग अरुणधर दिवान , प्रभारी खरसियां के पूर्व भाजपा प्रत्याशी व जिलामंत्री महेश साहू,बजरंग अग्रवाल ,श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा ,श्री चंद रावलानी, सतीश अग्रवाल ,राजेंद्र राठौड़, पुरुषोत्तम पटेल, लोचन पटेल ,कन्हैया राठिया , संतोष चौहान ,सनत नायक, यश प्रताप सिंह जूदेव , पूनम सोलंकी ,शोभा शर्मा, श्रीमती चंपामाली ,रविंद्र गबेल समेत भारी संख्या में मंडल के अध्यक्ष महामंत्री एवं सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित होकर  रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!