Kota-Updete:-“जश्ने_गौशूलवरा_कांफ्रेंस” शादाब_पैकर की जोड़ी के साथ अजमत इलाहाबादी के कलाम ने बांधा-शमा__हलचल शिवानी के निजामत ने जायरीनों को देर रात तक बेदार_रखा।

खतीबो-इमाम-हाजी सैय्यद जाहिर आगा साहब को सुनने नवजवानों का हुजूम नात-खा दानिश-रजा के कलाम ने वाहवाही बटोरी।

बिना इजाजत उनकी महफिल में कोई भी शख्स आ नहीं सकता “गौस जिन्हें चाहते हैं उन्हीं को बुलाते हैं:–सैय्यद जाहिर आगा साहब।

**दिनांक:-25/10/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।**करगीरोड-कोटा:-

हुसैनी-यंग-कमेटी मुस्लिम-जमात कोटा के तत्वाधान में 22 अक्टूबर को जश्ने- गौसुलवरा-कॉन्फ्रेंस कोटा के 24 कैरेट होटल लॉन एरिया में संपन्न हुआ जलसे में मेहमान-खुसूसी के तौर पर हिंदुस्तान के जाने माने शायरे-इस्लाम शकील-शादाब नूरुल- हुदा पैकर कलकत्ता से अजमत इलाहाबादी इलाहाबाद से नकीबे आजम हलचल शिवानी कलकत्ता सहित बिलासपुर सुन्नी-हुसैनी मस्जिद के खतीबों इमाम हाजी सैय्यद जाहिर आगा साहब व नात-खा दानिश अराफात शाकीबी रिजवी रजा कादरी सलीम रिजवी की जलसे में मौजूदगी रही जलसे की जेरे सदारत कोटा मस्जिदें ताहा के खतीबों इमाम हाफिज गुलजार साहब रिजवी ने की वही पूरे जलसे की जेरे सरपरस्ती मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा सदर जनाब बशीर बेग साहब ने की।

काफी सालों बाद कोटा की सरजमीं में हुआ जलसा:–कोटा की सरजमीं पर काफी सालों बाद हो रहे जलसे के मद्देनजर हुसैनी यंग कमेटी मुस्लिम जमात कोटा से जुड़े नवजवानों सहित मस्जिद कमेटी मुस्लिम जमात कोटा के मौजूदा पदाधिकारियों ने जलसे को लेकर पूरी तैयारियां कर रखी थी जलसे को लेकर बिलासपुर जिले की तमाम मस्जिदों तंजीमों में दावतनामा एलान पंपलेट फ्लेक्स से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक व्हाट्सएप-इंस्टा पर काफी जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया था..जिसका असर जलसे वाले दिन दिखाई दिया..जलसे में कोटा सहित कोटा से लगे ग्रामीण इलाके नयापारा, बिल्लीबंद, करखा, करगीकला, घुमा, लमकेना,सलका छेरकाबांधा, बेलगहना सहित रतनपुर, बिलासपुर, तखतपुर लोरमी, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा, नैला जांजगीर, कोरबा,कवर्धा, पंडरिया लोरमी सहित आसपास के जिले तहसील के दूरदराज से मुस्लिम-समाज के पुरुषों के साथ महिलाओं की काफी भीड़ रही

..खासकर बिलासपुर सहित आसपास के इलाके के मुस्लिम समाज के नवजवानों का हुजूम रहा।

जलसे में हुसैनी यंग कमेटी मुस्लिम जमात कोटा की मुख्य भूमिका रही:–

जलसा-कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में हुसैनी यंग कमेटी मुस्लिम जमात कोटा से मोहम्मद जावेद खान, मोहम्मद सुबराती, साहेब आलम, फिरोज खान, फरीद खान, मोहम्मद निजाम, इम्तियाज अंसारी, आसिफ खान, राजा खान अजहर खान, रहमत अली, अमजद अली, शब्बीर खान, अफजल खान, आसिफ खान, साहिल खान,रेहान खान, सद्दाम खान, अमन खान, आरिफ खान, मुस्ताक खान, आमिर खान, रियाजत खान, आकिब खत्री, अदनान खत्री, फैजुल खान, हाशिम अली, अहमद अंसारी, साहिल खान, आसिफ खान, हबीब खान, नयापारा यंग कमेटी के सिराज फारूकी, रफीक खान, नवाब खान, मोइन फारूकी, शमीउद्दीन, तौफीक खान, वहाब खान,और उनकी पूरी टीम करखा से इमरान मलिक, हमीद खान, नवीब खान, बिल्लीबंद से शरीफ खान, अफजल खान सहित यंग कमेटी से जुड़े मुस्लिम समाज के नवजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आम लंगर कार्यक्रम मस्जिद कमेटी कोटा की मुख्य भूमिका रही:—

वही पूरे जलसे में आम लंगर कार्यक्रम में मस्जिद कमेटी मुस्लिम जमात कोटा के मौजूदा सदर जनाब बशीर बेग, नायब सदर जब्बार खान, सेकेट्री अब्दुल गफ्फार खान, खजांची मोहम्मद फिरोज रजा, मोईद कुरैशी, अमजद खान, अब्दुल हफिज, दादा भाई, शहीद खान, शमीम खान,अफजल खान, सिराज खान, वसीम खान, सुबराती भाई, अन्नू खान सहित मस्जिद कमेटी मुस्लिम जमात कोटा के बाकी मेंबरानो की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *