Kota-Updete:- आगामी त्योहारों के मद्देनजर-मोडिफाइड साइलेंसर-प्रेशर हॉर्न वाले 04-वाहन चालकों के खिलाफ 16,000₹ की चालानी कार्यवाही।-
सड़क सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने कोटा पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं चौक-चौराहों पर पॉइंट ड्यूटी लगाई जा रही है:–तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी कोटा।
दिनांक:-27/08/2025
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

करगीरोड-कोटा-आगामी त्योहारों के मद्देनजर सड़क सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं चौक-चौराहों पर पॉइंट ड्यूटी लगाई जा रही है, तेज एवं फर्राटेदार गति से वाहन चलाने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर प्रेशर हॉर्न तथा बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर चालानी कार्यवाही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत वाहन जब्ती जैसी कठोर कार्यवाही की जाएगी…ये निर्देश बिलासपुर जिले के एसएसपी साहब रजनेश सिंह के जिले के सभी थानो के थाना प्रभारीयो को दिए गए हैं..इसलिए आगामी त्योहारों को देखते 4-व्हीलर 2- व्हीलर वाहन चालक सावधान हो जाए..इन दिनों लगातार शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना जारी है..जिला पुलिस के साथ पुलिस कप्तान द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टा पर लाइव आकर आह्वान किया जा रहा है, बावजूद आमजन खासकर युवा वर्गों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

इसी कड़ी में कोटा पुलिस द्वारा तीज त्योहारों के मद्देनज़र कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज एवं लापरवाह गति से वाहन चलाने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर (तेज आवाज़ वाले एग्जॉस्ट) लगाने वाले, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले तथा बिना नंबर प्लेट वाले कुल 04 वाहन चालकों को मौके पर ही रोककर इनके विरुद्ध ₹16,000 का चालान बनाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई।
कोटा पुलिस व मौजूदा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग आमजनो से खासकर युवाओं से आह्वान किया है..कि यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित यात्रा करें शराब पीकर वाहन न चलाए, त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
