खुले कुएं में गिरा सांड, 6 घटे के रेस्क्यू के बाद भी असफल रहा प्रयास , दूसरे जिले से मंगाया जा रहा क्रेन !
खुले कुएं में गिरा सांड, 6 घटे के रेस्क्यू के बाद भी असफल रहा प्रयास , दूसरे जिले से मंगाया जा रहा क्रेन !
गोल्डी साहू कोतबा-
कोतबा नगर पंचायत अंतर्गत बैगाबहार में कुएं में एक सांड गिर गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही नगर पंचायत के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन सांड को नही निकाल सके। कोतबा नगर पंचायत कर्मी नरेंद्र बंजारा, पीताम्बर साहु, अजय पटेल, नजारियूस , सूरज लकड़ा, जयसिंग , संजय भगत ने बताया कि बैगाबहार स्थित एक खेत मे हरि हरि सब्जी उगाई हुई थी । खेत में कुआं था, सब्जी खाने के चक्कर मे अचानक पानी भरी कुँआ में सांड गिर गया. स्थानीय लोगों के द्वारा उसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही नगर पंचायत के कर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अधिक पानी होने के कारण 2 घटे तक पानी को बाहर निकाला गया जिसके बाद नगर पंचायत की जेसीबी की सहायता से कुएं में गिरे सांड को घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन इसपर किसी भी प्रकार से सफलता हाथ नही लगी । जे सी बी से सफलता ना मिलने पर अब क्रेन बुलाया गया है जिसको आने में लगभग 2 घटे ओर लगने की बाद कही जा रही है ।