तीन नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेताओ की ‘विशेष चुप्पी’ पर कांग्रेस प्रत्यासी मेनका ने खड़े किये सवाल
तीन नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेताओ की ‘विशेष चुप्पी’ पर कांग्रेस प्रत्यासी मेनका ने खड़े किये सवाल
पत्थलगांव- पत्थलगांव में रायगढ़ लोक सभा की उम्मीदवार डा मेनका सिंह ने जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुवे तीन नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में भाजपा को घेरते हुवे कहा की इस मामले में भाजपा नेताओ की चुप्पी समझ से परे महिला बाल विकास मंत्री सभी मुद्दों को लेकर मुखर रहती है और तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म के इतने बड़े मामले में उनकी चुप्पी भाजपा की बेटी बचाव करने का नारा को दर्शा रही है मेनका ने बताया की कांग्रेस सदेव बेटियों की सुरक्षा और उनके हित के लिए खड़ी है ।
बता दे की डा मेनका सिंह की उपस्थिति में पंचायती धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एकजुटता दिखाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लोकसभा प्रत्याशी डा मेनका सिंह ने कहा कि इस बार कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की आवाज आमजन तक पहुंचानी है। उन्होंने एक-एक कार्यकर्ता से चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया इस दौरान मेनका ने पत्थलगांव में लगाने वाले दैनिक बाजार का भी भ्रमण कर उनकी समस्याओ का जायजा लिया उन्होंने दैनिक बाजार में फैली अव्यवस्था को लेकर कहा की बाजार में सब्जी दुकानदारो के यहा से रोजाना चोरी की घटनाए हो रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा की कांग्रेस “पांच न्याय स्तंभों: युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय” को लेकर जनता के बिच जा रही है आम जनताओ का भी उन्हें स्नेह मिल रहा है इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ,श्रीमती आरती सिंह ,रत्ना पैंकरा , पवन अग्रवाल,कुलविंदर भाटिया, मनोज तिवारी, अशोक अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल, मयंक रोहिला, निशामुद्दिना खान, धर्मेन्द्र साहू, सुरेश अग्रवाल,रवी शंकर खुंटिया, हंसराज अग्रवाल, क्षत्रमोहन यादव, इश्मयिल खान, राजू गुप्ता,अजिताब कुजूर राम किशन यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।