सरपंचों का आरोप मनरेगा पीओ और लेखापाल बिना कमीशन लिए फाइल नहीं बढ़ाते,
जशपुर। जनपद पंचायत जशपुर में पदस्थ पीओ नमिता ठाकुर और लेखापाल पूजा सोनी पर अनेकों ग्राम पंचायत के सरपंचों ने बीते दिनों कमीशनखोरी और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की थी। जिसके बाद दोनों ही कर्मचारियों के खिलाफ जांच टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। दरअसल जनपद पंचायत जशपुर में पदस्थ दोनों ही कर्मचारियों पर भ्रष्ट्राचार और कमीशनखोरी का आरोप उनके ही सरपंचों ने लगाया है। सरपंचों का कहना है कि पैसा नहीं देने के कारण मनरेगा में निर्माण कार्य पूर्ण हुए 3 साल होने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है वहीं जिन्होंने पैसा दिया है उन ग्राम पंचायतों में बिना काम पूरा हुए पूरी राशि पंचायत को दे दी जा रही है। फिलहाल इस मामले में जिला पंचायत से 3 सदस्यीय टीम गठित की गई थी जिन्होंने इस मामले की जांच की है और जांच प्रतिवेदन तैयार कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच प्रतिवेदन में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की करने की बात कही जा रही है।