Chhattisgarh

आज छत्तीसगढ़ के बस्तर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…. बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या दूर करने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को खुला पत्र…..

आज छत्तीसगढ़ के बस्तर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी….

बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या दूर करने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को खुला पत्र…..

बिजली समस्या की विभागीय जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग…

 

छुरिया //-

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर लोकसभा आगमन पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को राज्य के कर्मचारी नेता एवं समाजसेवी जाकेश साहू ने सोसल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर प्रदेश में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान करने तथा बिजली कटौती की विभागीय जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है….

देखिए जाकेश साहू ने खुला पत्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को क्या कुछ लिखा है….

 

??????????

 

 

प्रति,

माननीय श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी,

यशस्वी प्रधानमंत्री,

प्रधानमंत्री कार्यालय,

भारत सरकार, नई दिल्ली।

 

*विषय :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की विभागीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने बाबत।*

 

महोदय जी,

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिजली विभाग में कहीं न कहीं कुछ गंभीर साजिश की आशंका हो रही है…..

कहीं ऐसा तो नहीं कि कुछ लोग केंद्र व राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हो….

छत्तीसगढ़ प्रदेश में देश का सर्वाधिक बिजली उत्पादन होता है, यहां की बिजली भारत देश के अनेक राज्यों को भरपूर मात्रा में बेचा जाता है….

जब यहां अत्यधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है तो फिर इसी प्रदेश में बिजली की इतनी ज्यादा गंभीर और खतरनाक समस्या आखिर क्यों…????? बार बार बिजली गुल होना, हमेशा बिजली हाफ रहना…. आखिर ये सब क्या है….??? आखिर इसके पीछे कहीं विभाग से जुड़े लोगो की ही कोई साजिश तो नहीं…???

चूंकि ये समस्या प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में होता है। लोग जब भीषण गर्मी से त्राहिमाम करते रहते है तब अचानक बार बार लाइट बंद किया जाना। हमेशा लो वोल्टेज रहना। इससे गांव देहात के आम लोग काफी ज्यादा परेशान और हलाकांन है।

बिजली आफिस में फोन लगाने पर कोई फोन नहीं उठाता। फोन उठाता भी है तो सही उत्तर नहीं देता। हमेशा ये कहना कि बिजली बाहर से बंद है।

बिजली विभाग की इन कारगुजारियो से स्कूलो एवं कालेज के बच्चो की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है। किसानों का ग्रीष्मकालीन फसल पूरी तरह सूखकर बर्बाद हो रहे है।

माननीय महोदय जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश में भरपूर मात्रा में बिजली पैदा होती है। ऐसे में यदि समस्या है तो सिर्फ विद्युत वितरण की समस्या है।

*समस्या का समाधान -*

बिजली विभाग में नया सेटअप बनाया जाए। जितने अधिकारी कर्मचारियों की आवश्यकता है उसे अविलंब भरा जाए।

ये पहचान की जाए की कहा कहा किन किन चीजों की जरूरत है। ट्रांसफार्मर, खंभे या जो भी चीजे। उन्हे तत्काल पूरा किया जाए।

विभाग में जो भी खामी हो उसे अविलंब दूर किया जाए। जिस स्तर पर जो भी बदलाव की आवस्यकता हो उसे किया जाए।

*जिम्मेदारी तय हो और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो -*

माननीय महोदय जी, वर्तमान में हो रहे बार बार लाइट बंद और लो वोल्टेज की समस्या की विभागीय स्तर पर जांच हेतु एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जाए।

हाई पावर कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को दे। फिर इसमें जिम्मेदारी तय हो कि आखिर आज हर वर्ष गर्मी के दिनों में ये समस्या क्यों पैदा होती है। आज तक आखिर इन खामियों को दूर क्यों नहीं किया गया।

जो भी व्यक्ति या समूह दोषी हो उन सभी पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की आम जनता के जनजीवन से खिलवाड़ करने, लोगो के घरों अथवा खेतो की बिजली कटौती कर लोगो को बेवजह प्रताड़ित करने सहित विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत ऐसे दोषी लोगो पर एफआईआर दर्ज करके कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की महान कृपा करेंगे।

 

*प्रतिलिपि -*

01) माननीय श्रीमान अमित शाह जी, यशस्वी केंद्रीय गृह मंत्री।

02) माननीय श्रीमान विष्णुदेव साय जी, यशस्वी मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन।

03) माननीय श्रीमान विजय शर्मा जी, यशस्वी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन।

04) माननीय श्रीमान अरुण साव जी, यशस्वी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन।

05) माननीय समस्त 11 यशस्वी सांसद महोदयगण, समस्त 11 लोकसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश।

06) माननीय समस्त 90 यशस्वी विधायक महोदयगण, समस्त 90 विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़।

 

भवदीय –

जाकेश साहू

ग्राम बखरूटोला

पोस्ट – बम्हनी चारभांठा

विकासखंड छुरिया

जिला राजनांदगांव

छत्तीसगढ़

मो.न. – *9340297363*

 

(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!