National

मनाई गईं ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गले मिलकर ईद की खुशियों का किया इजहार

मनाई गईं ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गले मिलकर ईद की खुशियों का किया इजहार

घर घर जाकर खाएंगे मीठी सेवईं, देंगे मुबारकबाद

जशपुर:- रमजान महीना पूरा होने के दूसरे दिन आज ईद मनाई गईं है.कल ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी थी, आज सुबह 9 बजे ईदगाह में जमात के साथ ईद की नमाज अदा की गईं ,

ईदगाह में मुस्लिम जमात को ईद की नमाज जशपुर जामा मस्जिद के मोहतमिम मौलाना मंसूर आलम फैजी ने पढ़ाया. नमाज अदा करने के बाद दुआ की गईं, उन्होंने कहा कि माहे रमजान में की गईं इबादतों को कबूल कर खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभी का जीवन में अमन चैन और खुशहाली आये. आज के दिन सभी अपने दिल से बैर वैमनस्य्ता के कांटे निकाल कर फेंक दे और मोहब्बत से गले मिलकर मिसाल कायम करें. उन्होंने कहा की देश मे अमन चैन और शांति बनी रहे इसके लिए दुआ करें

इस मौके पर लोगों ने सबसे गले मिलकर ईद की मुबारक़बाद दी आज ईद के अवसर पर लोगों के चेहरे पर खुशियाँ देखते ही बन रहीं थी लोग खुशी के साथ एक दूसरे से गले मिल रहे थे और मुबारक़बाद देने का सिलसिला लगातर चल रहा था.

ईद के नमाज के बाद लोगों के यहाँ मीठी सेवईं का दौर शुरू हुआ मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर, मित्रों एवं रिश्तेदारों के घर जा कर मिल कर ईद की मुबारक़बाद देते रहे.

 ईद की नमाज अदा करने के पश्चात मुस्लिम समाज के सभी लोग पहले बाबा मलंग शाह के मजार पर जाकर दुआ की उसके बाद कब्रिस्तान जाकर अगरबत्ती जलाया और अपने पूर्वजों को याद किया जहां पर कब्रिस्तान के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई जहां एक दूसरे को गले मिलकर बधाई लोगों ने दिया।

पुलिस की सुरक्षा मे चाक चौबंद

ईद के अवसर पर आज सुबह से ही पुलिस विभाग अमले के साथ सुरक्षा मे तैनात रहे. पुलिस अमला ईदगाह के उपस्थित होकर उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हो इसके लिए मुस्तैद रहे. यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक के सिपाही भी जुटे रहे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!