
पत्थलगांव। क्षेत्र के पाकरगांव बैगापारा में बीती रात ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक का नाम चकरो यादव (आयु 52 वर्ष, पिता भगवानों यादव, निवासी पाकरगांव बैगापारा) बताया गया है, जबकि दूसरा मृतक पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी है।

जानकारी के अनुसार, नागवंशी पक्ष के लोग रात करीब साढ़े 9 बजे दर्जनभर की संख्या में लामबंद होकर यादव परिवार के घर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से ज़मीन का विवाद चल रहा था।बताया गया कि हमलावरों ने घर पहुंचकर टांगी से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान दरवाज़ा तोड़कर अंदर सोए चकरो यादव पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना में एक और व्यक्ति, नान्ही नागवंशी की भी मौत हो गई। चर्चा है कि वह भी हमलावरों के साथ आया था, लेकिन अंधेरे में अपने ही साथियों के हमले का शिकार हो गया।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

