
पत्थलगांव। जमीन विवाद में दो लोगों की मौत के मामले ने अब उग्र रूप ले लिया है। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया।

परिजनों का कहना है कि मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद शिकायत दर्ज कराने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की, जिससे आक्रोश बढ़ गया।

मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रांजल मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
