लाश रखकर चक्का जाम,एसआई पर कारवाई के बाद माने ग्रामीण, 4 घंटे बाद शुरू हुई पोस्टमार्टम की प्रक्रिया

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। जमीन विवाद में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को शहर में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया।परिजनों का आरोप था कि मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने सड़क पर लाश रखकर विरोध शुरू कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।

इसी दौरान प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का स्थानांतरण कर दिया।वहीं, पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने भी पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।लगभग चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद आखिरकार चक्का जाम समाप्त हुआ और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो सकी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *