Kota-Updete:-57 की उम्र में 09 दिन के उपवास के बाद रामनवमी में 35 किलोमीटर की दौड़ नाम तो सुना होगा।
Kota-Updete:-57 की उम्र में 09 दिन के उपवास के बाद रामनवमी में 35 किलोमीटर की दौड़ नाम तो सुना होगा।
*दिनांक:17/04/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।*
*करगी रोड कोटा: 57 वर्ष की उम्र में 09 दिन के उपवास के बाद रामनवमी के दिन 35 किलोमीटर की दौड़ लगाई…नाम तो सुना होगा..नही तो आपको बताते चले कि लोग उन्हें आयरन मैन भी बुलाते हैं..और उनके स्टूडेंट उन्हे ससम्मान सर कहकर..डॉ.रंजीत सिंह पवार इस पूरे नवरात्र में पूरे 09-दिनो तक मां-दुर्गा की उपासना के साथ माता का आशीर्वाद से आज रामनवमी के दिन कोटा से विवेकानंद-गार्डन बिलासपुर तक 35- किलोमीटर दौड़ लगाकर यह मिथक को तोड़ दिया है..कि उपवास के बाद लोगों को किसी भी प्रकार की शारीरिक रूप से थकावट या कमजोरी आती है…बल्कि उपवास के दौरान शरीर को एक अलग प्रकार की रुहानी ताकत मिलती है..जो आपके शरीर को एक अलग ऊर्जा से परिपूर्ण कर देता है।*
*डॉ.रंजीत सिंह पवार पेशे से एक शिक्षक हैं.. साथ ही अपने विद्यार्थियों के लिए फिटनेस के रोल-मॉडल हैं..जो की उन्हें स्वस्थ तथा फिजिकल फिटनेस के लिए हमेशा से ही प्रेरित के साथ मार्गदर्शन देते रहते हैं.. डॉ.रंजीत सिंह पवार का नाम लेने से पहले लोग उनकी मेहनत एवं जज्बे का जिक्र करते हैं 57-की उम्र होने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत के कारण वे युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी काफी लोकप्रिय हैं,अपनी दैनिक दिन- चर्या से अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए डॉ रंजीत सिंह पवार ने उम्र की सीमा को तोड़ दिया है.. बहुत कम लोगो को पता होगा..डॉ.रंजीत सिंह पवार गर्मी के महीनो में पंखे ऐसी कुलरो का स्वयं इस्तेमाल नहीं करते।