ChhattisgarhUncategorized

बारिश व तेज हवा से पेड़ गिरे,घरो के छप्पर उड़े 

बारिश व तेज हवा से पेड़ गिरे,घरो के छप्पर उड़े

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- मंगलवार की शाम को तेज अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश हुई। पत्थलगांव के ग्रामीण क्षेत्र में बारिश के साथ तेज हवा-आंधी ने खासा नुकसान किया। बारिश तो कुछ ही देर हुई लेकिन तेज हवाओं के आगे विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए। वहीं कई मकानों के चद्दर हवा में उड़ गए।  कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की सूचना है। अंधड़ से रबी फसलों की कटाई में जुटे किसानों के साथ साथ ग्रामीणों को परेशानी हुई। मंगलवार की दोपहर 3 बजे के बाद तेज अंधड़ के साथ आई बारिश ने एक तरफ लोगों को तेज गर्मी व उमस से राहत दिलाई है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थानों पर तेज अंधड़ व बारिश के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। कई ग्रामीण मार्गो में विशालकाय वृक्ष के धरासायी होने से मार्ग बाधित हो गया तो कही तेज हवा ने ग्रामीणों के घरो के छप्पर को उड़ाकर मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, बता दे की पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज गर्मी व उमस ने लोगों का पसीना निकाला हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के समीप  ग्राम पंचायत ईला में पदमलोचन यादव पिता स्व उदय राम एव गणेशवर यादव पिता स्व उदय राम समेत अनेको लोगो के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये साथ ही तिलडेगा कुनकुरी मार्ग में सड़क में विशालकाय वृक्ष गिर जाने से आवागन बाधित हो गयी इसके अलावा आम के फल से लदे पेड़ों से कच्चा आम टूटकर जमीन पर गिर गया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!