सुखरापारा में बस से ट्रक रगड़ाया एक का सर धड से अलग दो लोगो के हाथ कटकर अलग, मौत,देखे सीसी फुटेज

बाराती बस ट्रक से रगड़ खाती हुई निकली तो हुआ बड़ा हादसा।
बस के ड्राइवर तरफ़ की सवारियाँ हुई है घायल।
निचे देखे सीसी फुटेज

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- रात को पत्थलगांव के समीप सुखरापारा में बाराती बस और ट्रक आपस में रगड़ खाने से बस की सीट पर बैठे बारातियों में से एक का सर धड से अलग हो गया वही एक महिला समेत दो लोगो के हाथ कटकर अलग हो गये। सर धड से अलग होने वाले बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी वही अन्य घायलों की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है।घटना बीती रात लगभग 11 बजे का है जब अवतार बस क्रमांक सीजी 13 aj 2993 बाराती लेकर बलरामपुर से धर्मजयगढ़ लौट रही थी सुखरापारा में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एम जी 9654 के चालक ने बस को एक साईड से रगड़ दिया, बस की सीट पर बैठे बाराती संजय टिवरी पिता रूस कुमार निवासी बेहरापारा धर्मजयगढ़ निवासी का सर फटकर अलग हो गया जिससे उसी मौके पर ही मौत हो गई।वही बाराती अश्विन तिवरी पिता सुनील 18 निवासी सिविल लाइन धर्मजयगढ़ का दाया हाथ और माधुरी यादव पिता जगत उम्र 17 का भी दायां हाथ कटकर अलग हो गया, घटना की सुचना मिलते ही मोके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया।जहा से गम्भीर रूप से घायल दोनों मरीजो को बाहर रेफर किया गया है बताया जा रहा है की दोनों घायल का हाथ काटकर अलग हो जाने से दोनों की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
देखे वीडियो सीसी फुटेज