Chhattisgarh

दस साल तो अभी मोदीजी का ट्रेलर था, असली पिक्चर तो अब शुरू होगी : विष्णु देव साय

*दस साल तो अभी मोदीजी का ट्रेलर था, असली पिक्चर तो अब शुरू होगी : विष्णु देव साय*

*छत्तीसगढ़ में शराब के पैसे से पांच साल चली कांग्रेस पार्टी : विष्णु देव साय*

*जशपुर में गरजे सीएम, कहा प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं जीतने देंगे*

*कांग्रेस की महिला प्रवक्ता के अपमान पर बोले सीएम, कांग्रेस का यही चरित्र है*

जशपुर : 1 मई को जशपुर के पण्डरापाठ (चुन्दापाठ) में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा।
नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है। मोदी जी गरीब के बेटे हैं। गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है। वह 140 करोड़ भारतीयों की चिंता करते हैं। एक तरफ पिकनिक मनाने वाले कांग्रेस के युवराज हैं दूसरी ओर पीएम मोदी हैं जो 24 घंटे में 18 घंटा वह काम करते हैं। पिछले दस साल से देश में गरीबों को घर, गैस सिलेंडर, हर घर साफ पानी, शौचालय और जनधन खाता खोलने का काम किया गया है। पांच साल तक प्रदेश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया, सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया। मोदी जी के कार्यकाल में दो विधान दो निशान वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव में रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजना है। श्री साय ने कहा कि मोदी जी भी कह चुके हैं कि दस साल तो ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी बाकी है। इसलिए आप भाजपा को वोट देकर मोदी जी को मजबूत बनाएं, जिससे वह देश को आगे लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की कार्यशैली है। उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री साय ने कहा कि सरगुजा की सभी 14 सीट पर जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीताया है वैसे ही लोकसभा में कांग्रेस को सबक सीखाना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलासपुर संभाग क्लस्टर के सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रदेश में अबकी बार 400 पार विकसित भारत का एक उद्घोष बन गया है. पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने कहा, आप सभी का एक-एक वोट देश, छत्तीसगढ़ और रायगढ़ के विकास को समर्पित होगा. इस अवसर पर अपने संबोधन में
प्रदेश मंत्री श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, इस चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस एक बार फिर हार के लिए बहाना खोज ले.. कांग्रेस पार्टी के झूठ की दुकान अब नहीं चलेगी. इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने कहा मातृशक्ति ने तीसरी बार पीएम मोदी के हाँथ देश की बागडोर सौंपने का मन बना लिया है. वहीं
पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा इस प्रचण्ड गर्मी में आपकी विशाल उपस्थिति चुनाव परिणाम का संकेत दे रही है.
कार्यक्रम को पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने भी सम्बोधित किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल, विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, शंकर गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, गेंदबिहारी सिंह, रीना बरला, उमा देवी, रूपेश सोनी, राजकपूर भगत, मुक्ता देवी, राजू गुप्ता, केशव यादव, ललित नागेश, शरद चौरसिया, हरिशंकर यादव, सलोने मिश्रा, संतोष सिंह, संजीव ओझा, मंगल राम, श्यामलाल भगत, दिनेश शर्मा, राजकिशोर जायसवाल, अनिल जायसवाल, पंकज जैन, जुगनू यादव, कृपा भगत, उमेश प्रधान, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं हजारो की संख्या के लोग उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!