घरजियाबथान महाकुल समाज के ग्रामीण अध्यक्ष निर्वाचित हुए रोहित यादव

इस समय छत्तीसगढ़ प्रदेश में महाकुल समाज के संगठन को मजबूत करने का कार्य अनवरत चल रहा है, इसी के अंतर्गत ग्राम घरजियाबथान में भी दिनांक 9 /11 /25 को ब्लॉक अध्यक्ष श्री पुरनोचंद्र बेहरा के अध्यक्षता एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेश यादव जिला सदस्य दुर्योधन बेहरा, एवं विकासखंड के वरिष्ठ समाज सेवियों तथा समस्त ग्रामीण समाज बन्धुओं के गरिमामयी उपस्थिति में बैठक रखा गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए खिरोधर बेहरा, एवं रोहित यादव ने दावेदारी कि , अंत मे मतदान की स्थिति निर्मित हुई, एवं 137 मतदाताओं द्वारा मतदान किया ।

जिसमें खिरोधर को 52 एवं रोहित को 85 मत प्राप्त हुए , परिणाम स्वरूप रोहित यादव को ब्लॉक अध्यक्ष ने ग्रामीण अध्यक्ष घोषित किया। रोहित यादव ग्राम पटेल छत्रमोहन यादव जी के कनिष्ठ पुत्र है, रोहित लोक गायक भी है , एवं पूर्व में भी पंचायत स्तरीय कई पदों में रहकर दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। रोहित यादव का क्षेत्र में एक वरिष्ठ समाज सेवी के रूप में विशेष पहचान है वे मानव सेवा को अपना धर्म मानते हैं।

रोहित यादव ने अपने वक्तव्य में समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ मुख्य धारा से जुड़कर समाज उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने को अपना प्रथम कर्तव्य बताया ।

ब्लॉक अध्यक्ष पुरनोंचंद बेहरा सहित उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम वासियों ने निर्वाचित रोहित यादव अध्यक्ष, मनोनीत उपाध्यक्ष शंकर यादव

,सचिव किशोर बेहरा ,सहसचिव पंकज कुमार बेहरा कोषाध्यक्ष जुगेशवर यादव एवं समस्त सदस्य गणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गांव के उपसरपंच पवित्र मोहन बेहरा द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष,सचिव सहित सभी को शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *