

रायपुर:माँ कौशल्या की पावन धरा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में परम पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में साधक दीक्षा एवं समस्या मार्गदर्शन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

इस दौरान घर वापसी अभियान के तहत एक ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ,

जिसमें अभियान प्रमुख श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने श्रद्धा और संस्कार की प्रतीक परंपरा के रूप में 240 परिवारों के पांव पखारकर उन्हें पुनः सनातन धर्म की मूल धारा में शामिल किया।

कार्यक्रम में पूजनीय जगद्गुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज की संस्था द्वारा सनातन संरक्षण, धार्मिक जागरण और मानव सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों की सराहना करते हुए श्री प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा समाज को जोड़ने, संस्कारों को पुनर्जीवित करने तथा सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा को सुरक्षित रखने में जगद्गुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज का निरंतर आशीर्वाद और दिशा-निर्देश प्रेरणास्रोत रहे हैं।

पूज्य पिताजी कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी द्वारा प्रारंभ किए गए घर वापसी अभियान को हम और अधिक सेवा-भाव के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे।

कार्यक्रम में घनश्याम माहेश्वरी, सच्चिदानंद उपासने, अंजू गबेल सहित जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य संस्था के सदस्यों की विशेष भूमिका रही।

समापन अवसर पर उपस्थित सभी परिवारों ने सनातन जीवन पद्धति को अपनाने का संकल्प लिया और संस्था द्वारा उन्हें भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया गया।

