Chhattisgarh

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर हरितछत्तीसगढ पर…शहरी-इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण-इलाको में मतदान को लेकर दिखा उत्साह।

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर हरितछत्तीसगढ पर…शहरी-इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण-इलाको में मतदान को लेकर दिखा उत्साह।

जिले के माननीय न्यायधीश…प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान करने के साथ लोगो से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

*दिनांक:- 07/05/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

Ad

*करगीरोड-कोटा:-तीसरे चरण के मतदान में बिलासपुर-लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से ही मतदान को लेकर लोगों में काफी-उत्साह देखा गया शहरी-इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा..खासकर बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं में इलेक्शन कमीशन के वेबसाइट के अनुसार प्रदेश के सभी सीटो पर 3:00 बजे के आसपास 58% मतदान हो चुका था..शाम 6:00 बजे के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा सामने आएगा..मतदान के बीच अचानक से आंधी तूफान तेज बारिश होने लगी जिससे मतदाताओ को मतदान केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हुई।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!