
कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत केशकाल क्षेत्र में 65 बोरी और मण्डी परिसर स्थित महावीर ट्रेडर्स की दुकान में बिना किसी वैध दस्तावेज के 180 बोरी धान जब्त किया गया है। कलेक्टर श्रीमती नूपूर राशि पन्ना के निर्देशानुसार गठित राजस्व, खाद्य एवं मण्डी विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केशकाल सुश्री आकांक्षा नायक के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान एक वाहन में नियम विरुद्ध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। जांच के उपरांत मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के तहत उक्त वाहन से 65 बोरी धान जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई। इसी तरह मण्डी परिसर स्थित महावीर ट्रेडर्स की दुकान में बिना किसी वैध दस्तावेज के 180 बोरी धान भंडारित पाया गया। टीम द्वारा मौके पर धान की जब्ती की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान धान के अवैध परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे अपना धान केवल निर्धारित उपार्जन केंद्रों में ही विक्रय करें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके।
