एसपी ने व्यापारी संघ के साथ यातायात व्यवस्था सुधार हेतु चर्चा,15 मई को समाज प्रमुखों के साथ बैठक के बाद होगी बड़ी कारवाई
एसपी ने व्यापारी संघ के साथ यातायात व्यवस्था सुधार हेतु चर्चा,15 मई को समाज प्रमुखों के साथ बैठक के बाद होगी बड़ी कारवाई
पत्थलगांव। पत्थलगांव शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते यातायात के दबाव के मद्देनजर जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्थानीय व्यापारी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इस दौरान शहर के अंदरूनी इलाकों में यातायात व्यवस्था चरमराने को लेकर यातायात और नगर पंचायत की टीम द्वारा संयुक्त रूप से व्यापारिक मार्गों समेत अन्य रास्तों का निरीक्षण किए जाने पर सहमति बनी इस संबंध में एक बार फिर से सभी समाज के प्रमुखों एवं व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय प्रशासन की 15 मई को अग्रसेन भवन में बैठक रखी गई है जिसमें शहर में जाम की स्थिति से निपटने पार्किंग स्थल का चिन्हांकन और अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना तैयार करने के आवश्यक सुझाव लिए जाएंगे।वही पुलिस अधीक्षक ने शहर के व्यापारियों से अपील की है कि सामान रोड़ पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे भविष्य में शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम से निजात पाकर यातायात व्यवस्थित किया जा सके। बता दे की भविष्य में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर विधिवत कार्रवाई किया जाएगा। इसके आलावा नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर नाबालिक के परिजनों के खिलाफ व प्रेसर हॉर्न,ट्रिपल सवारी जैसे मामलों पर भी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं।
।