नशीली कफ सिरप के साथ एक पकड़ाया, कांसाबेल और पत्थलगांव पुलिस ने की कार्रवाई
नशीली कफ सिरप के साथ एक पकड़ाया कांसाबेल और पत्थलगांव पुलिस ने की कार्रवाई
पत्थलगांव-बीती रात कांसाबेल और पत्थलगांव पुलिस ने सयुंक्त कारवाई करते हुवे पेशेवर नशे का कारोबार करने वाले के खिलाफ शिकंजा कसते हुए काफी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरफ जब्त की है। पुलिस को काफी दिनों से लुडेग क्षेत्र के बीजापारा इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित झोपड़ी नुमा दुकानों में नशीली कारोबार की सूचना मिल रही थी यहा से तस्कर अवैध नशीला कारोबार को अंजाम देते थे।ऐसे में बीती रात पुलिस ने घेराबंदी करते हुवे लुडेग निवासी एक युवक के पास तलाशी कर काफी मात्र में कफ सिरप बरामद किया है। पकडाया गया युवक का नाम हर्षित अग्रवाल पिता सुरेन्द्र अग्रवाल लुड़ेग बाजार पारा निवासी बताया जा रहा है। चर्चा यह भी है की इससे पूर्व भी करीब साल भर पहले सरगुजा क्षेत्र की पुलिस ने भी लुडेग से ही नशीली तस्कर को संदिग्ध तौर पूछताछ कर छोड़ दिया था। बता दे की जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कारवाई करती नजर आ रही है इससे पहले भी पत्थलगांव पुलिस द्वारा पत्थलगांव शहर में नशे के व्यापार करने वाले आरोपी संदीप अग्रवाल पिता स्वर्गीय छेदीलाल अग्रवाल के खिलाफ करवाई कर जेल भेजा गया था।