Kota-Updete:- आंधी-तूफान-अतिवृष्टि ओला से किसानों के रबी-फसल को भारी नुकसान।
Kota-Updete:- आंधी-तूफान-अतिवृष्टि ओला से किसानों के रबी-फसल को भारी नुकसान।
*मुआवजे की मांग को लेकर गरीब-किसानों ने जिला-कलेक्टर के नाम एसडीएम-कोटा को सौंपा ज्ञापन।*
*दिनांक:-14/05/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*कोटा/बेलगहना:-11-मई को अचानक से आए तेज आंधी-तूफान सहित अति-वोलावृष्टि से कोटा-विकासखंड के ग्राम पहंदा-सुखेना मांझाभाटा कोंचरा जरगा के गरीब किसानों के रबी-फसल को भारी नुकसान हुआ है..गरीब-किसानों के फसल लगभग 90% नष्ट हो चुके हैं..जिसके मुआवजे को लेकर इलाके के गरीब किसानों ने पहले 12-मई को बेलगहना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा..उसके बाद 13-मई को जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम-कोटा को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की।*