लड़की को घर से भगा कार में ले जा रहा था प्रेमी, ओवर स्पीड में कार पलटा
नीचे वीडियो देखे

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- एक युवती को भगा कर कार में ले जा रहे युवको की कार स्पीड की वजह से पलट गयी जिसके बाद पुरे मामले का खुलासा हुवा दरअसल पत्थलगांव के बिरिमडेगा से एक युवती अपने प्रेमी के साथ कार में सवार होकर किसी को भी बिना बताये घर छोड़कर जा रही थी इस दौरान बागबहार चिकनीपानी के समीप उनकी कार ओभर स्पीड की वजह से पलट गयी,फिलहाल बागबहार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है, दुर्घटना के बाद कार में सवार सभी लोग सहमे हुवे है जिसकी वजह से यह पता नहीं चल सका है की वे भय से कार को स्पीड दौड़ा रहे थे या फिर कोई उनका पीछा करा रहा था।
वीडियो देखे