चौपाटी निर्माण,ट्रांसपोर्ट ट्रक रात 9 बजे से सुबह 10 बजे तक अनलोडिंग,सभी नानवेज की दुकानें बाहर जायेगी,प्रशासन और नागरिकों की बैठक में निर्णय
चौपाटी निर्माण,ट्रांसपोर्ट ट्रक रात 9 बजे से सुबह 10 बजे तक अनलोडिंग,सभी नानवेज की दुकानें बाहर जायेगी,प्रशासन और नागरिकों की बैठक में निर्णय
पत्थलगांव।पत्थलगांव शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं सड़क जाम की स्थिति से निपटने पुलिस अधीक्षक शशि मोहन की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित कर बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एक तरफा कारवाई न हो इसलिए आम सहमति बनाया जा रहा है, इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि शहर में लगने वाले नानवेज की दुकानें रायगढ़ रोड में लगेगी,समय से पूर्व आने वाली बसे बस स्टेंड नही घुसने देंगे, सभी बैरिकेड पुलिस प्रशासन अपने अधीन लेगी,दुकान का बोर्ड सड़क से 20 फिट की दूरी होनी चाहिए, सड़क किनारे लगने वाले ठेले खोमचे मंडी परिसर में लगाए जायेंगे, ट्रांसपोर्ट की बड़ी ट्रक से रात को 9 बजे सुबह 10 बजे तक लोडिंग, अनलोडिंग किया जाएगा। इस मौके पर जानकारी दी गई की जशपुर रोड नया बाजार में चौपाटी का निर्माण किया जाएगा, शहर के तीनो मार्ग में पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित की जाएगी। यातायात समस्या निदान निर्देश
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले एवं यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
. व्यवसायियों से अपील किया गया है कि सामान रोड पर बाहर न निकालें एवं दुकानों में आने-जाने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें, जिससे कि भविष्य में शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम से निजात पाकर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके। अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध भी विधिवत् कार्यवाही की जावेगी।
नाबालिग लड़कों द्वारा वाहन बिना लायसेंस चलाने या स्टंटबाजी करते हुये पाये जाने पर मोटर यान अधिनियम् 1988 की धारा 199 (क) के तहत् किशोर के संरक्षक का एवं मोटर यान के स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। ड्रिंक एंड ड्राईव के प्रकरणों में मोटर यान अधिनियम् 1988 की धारा 185 के तहत् कार्यवाही की जावेगी।इस अवसर एसपी शशिमोहन सिंह, एसडीएम सुश्री आकांच्छा त्रिपाठी, थाना प्रभारी भानू प्रताप चंद्राकर, सीएमओ मो जावेद, नायब तहसीलदार रामाश्रय सिंह,हरजीत भाटिया,अंकित बंसल,अमित अग्रवाल, सावन अग्रवाल, अनूप जिंदल, दिनेश अग्रवाल,जितेंद्र अग्रवाल,अभय सिंग, नवीन गर्ग,पिंटू भाटिया, विशाल गुप्ता,विजय त्रिपाठी,जितेंद्र गुप्ता,मनोज तिवारी, मनीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,प्रदीप सिंह ठाकुर,सौरभ शर्मा, आयुष अग्रवाल समेत भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।