पिकअप में गाय भर कर ले जा रहे पिकअप को जशपूर पुलिस ने अनोखा अंदाज में घेर कर पकड़ा,एसपी शशिमोहन की नई रणनीति तैयार
जशपुर जिले की पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ने विशेष अभियान छेड़ रखा है इसी के क्रम में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मवेशी तस्करी कर रहे एक पिकअप को झारखंड की सीमा से लगे लोदाम चौकी के पिलखी गाँव के समीप नेशनल हाईवे सड़क में दौड़ाकर पकड़ने के क्रम में सड़क में काँटों का तार बिछाकर पिकअप का टायर को पंचर कर देने के बावजूद फुल स्पीड में पिकअप को भगा रहे को पकड़ने में सफलता पायी है पिकअप क्रमांक JH- 01FE9799 से पुलिस ने 9 नग मवेशी बरामद किये है वही चालक मौके से फरार हो गया है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गयी है, बता दे की जशपुर जिले के पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह अपनी पदस्थापना के बाद से ही लगातार अपराधियों पर कारवाई करते हुवे पुलिसिंग का खोफ पैदा कर अपराध पर लगाम लगाते नजर आ रहे है। बेहद ईमानदार छवि के आईपीएस शशिमोहन सिंह की जशपुर पदस्थापना के बाद से जिले के लोगों को जैसी पुलिसिंग की उम्मीद थी ठीक वैसी ही पुलिसिंग पुलिस कप्तान ने दिखाई।सफेदपोशों की शह पर लम्बे समय से जशपुर जिले में मवेशियों की खुलेआम अंतराष्ट्रीय तस्करी हो रही है। नेशनल हाईवे के रास्ते खुलेआम मवेशी (गौवंश) तस्कर जशपुर -झारखंड -पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक मवेशियो की तस्करी जशपुर जिले में एकदम आम हो चला था जिस पर पुलिस ने एक के बाद एक कारवाई करते हुवे तस्करी पर अंकुश लगाने अभियान छेड़ दिया है जिले के नए कप्तान साहब ने जशपुर में मवेशी तस्करों के खिलाफ एक नई रणनीति तैयार की है और अब तक इन मवेशी तस्करो पर आधा दर्जन से अधिक कार्रवाई कर सैकड़ों मवेशियो को मवेशी तस्करों से छुड़ाया है।मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई से जिले भर में लोगों के बीच पुलिस की नई छवि सामने आई है क्योंकि लंबे समय से जिलेवासी मवेशी तस्करी पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन नतीजा शून्य था। जिले की जनता में उम्मीद जग गयी है की एसपी साहब बिना किसी राजनैतिक दबाव में इसी तरह से इन संरक्षण प्राप्त तस्करों पर कार्रवाई करते रहेंगे।