
MO NO- 9340278996,9406168350
सरगुजा /बलरामपुर जिले में बजरंग दल के जिला सह संयोजक के साथ एक युवती की हत्या के मामले में हो रही लेट लतीफी के खिलाफ बजरंग दल के नेताओं के साथ आम लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि मंत्री राम विचार नेताम का पुतला दहन किया. मामले में गुस्साये स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री राम विचार नेताम का पुतला दहन किया, और नेताम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार बनने के बाद इस सरकार में पहली बार किसी मंत्री का पुतला दहन किया गया है बता दे की दो दिन पहले दोनों की लाश बलरामपुर से कुछ ही दूरी में मिला था. तब भी लोगों ने सड़क जाम किया था और पुलिस को 72 घंटे में आरोपियों को पकड़ने मोहलत दिया था, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है.