बार-बार बिजली गुल, अफसरों पर बिफरे ऊर्जा सचिव, कारण बताओ नोटिस जारी
बार-बार बिजली गुल, अफसरों पर बिफरे ऊर्जा सचिव, कारण बताओ नोटिस जारी
- दोटूक कहा-लापरवाही बरतने वालों पर करेंगे कार्रवाई
- आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की दी हिदायत
- बार-बार की बिजली कटौती की खबर पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी।
रायपुर। मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने प्रदेश के अलग अलग जगहों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ट्रांसमिशन कंपनी तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने बार-बार की बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार की हिदायत देते हुवे जिन स्थानों पर आपूर्ति बहाली में निर्धारित समय से अधिक लग रहा हैं, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बता दे की प्रदेश में विष्णुदेव सरकार बन्ने के बाद प्रथम गर्मी का मौसम में अनेको जगहों पर विभिन्न समाचार पत्रों तथा न्यूज वेब पोर्टल में बिजली की आपूर्ति में बाधा आने के बाद इसकी बहाली में लगने वाले निर्धारित समय से अधिक समय को लेकर प्रकाशित समाचारों को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष पी.दयानंद ने यह बैठक बुलाई थी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही ।अधिकारियों ने बताया कि विगत पांच वर्षों में विद्युत उपकेन्द्र तथा लाईनों की स्थापना जैसे अधोसंरचना के विकास के कार्यों में रूकावट की बात बताई है।