Chhattisgarh

“जिन्दगी की यही रीत है हार के बाद जीत है” – गोमती साय

“जिन्दगी की यही रीत है हार के बाद जीत है” – गोमती साय

 

स्व. अशलम शेर की स्मृति में कुनकुरी में आयोजित जिला स्तरीय रात्रीकालीन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, यंग तिरंगा जशपुर बनी विजेता।

 

विजेता टीम यंग तिरंगा जशपुर को एक लाख रूपये नगद के साथ प्रदान की गई विजेता ट्राफी

 

उपविजेता टीम कांसाबेल इलेवन को 51 हजार रूपये नगर के साथ प्रदान की गई उपविजेता ट्राफी

कुनकुरी। शुक्रवार को स्व. अशलम शेर की स्मृति में कुनकुरी नगर के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रात्रीकालीन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय एवं कार्यक्रम अध्यक्ष भाजयूमो जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वर्गीय अशलम शेर के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। समिति के सदस्यों व आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित वरिष्ठजनों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मैदान पर टॉस की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई जिसमें जशपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 

यंग तिरंगा जशपुर व कांसाबेल इलेवन के बीच फाईनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांसाबेल की टीम ने 10 ओवर में कुल 58 रन बनाकर जशपुर की टीम को 59 रनों का लक्ष्य दिया। यंग तिरंगा जशपुर ने 3 विकेट खोकर 7 ओवर में लक्ष्य प्राप्त करते हुए फायनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती गोमती साय ने विजेता टीम यंग तिरंगा जशपुर को बधाई दी और “जिन्दगी की यही रीत है हार के बाद जीत है” का संदेश देते हुए उपविजेता टीम कांसाबेल इलेवन का मनोबल बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार राय ने भी खिलाड़ीयों के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर सभी ने स्वर्गीय अशलम शेर को भी याद किया व उनके राजनैतिक व सामाजिक जीवन में किये गये नेक कार्यो की सराहना करते हुए उनके परिवार द्वारा स्मृति में किये गये आयोजन की सराहना की।

 

अतिथियों ने विजेता टीम यंग तिरंगा जशपुर को विजेता ट्राफी के साथ एक लाख रूपये नगद का पुरस्कार स्वर्गीय अशलम शेर की स्मृति में प्रदान किया। उपविजेता टीम कांसाबेल इलेवन को उपविजेता ट्राफी के साथ 51 हजार रूपये नगद का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के मैन ऑफ द मैच होल्डर व मैन ऑफ दी सीरिज यंग तिरंगा जशपुर के बाबू को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन केतन को, बेस्ट विकेटकीपर नितीश गुप्ता को, बेस्ट बॉलर होल्डर को प्रदान किया गया। मैच में एम्पायर की भूमिका में अभिषेक झा, संतोष गुप्ता, सुधीर सिन्हा, अरविंद नन्दे रहे।

 

टूर्नामेंट का आयोजन एवायसीसी व केवायसीसी के संयुक्त संयोजन में किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनित जिंदल व संयोजक सुनील अग्रवाल का सक्रिय योगदान रहा। समिति के सदस्य प्रकाश राणा, महेश त्रिपाठी, विवेक बजाज, चंकी सिंह, लक्की हलधर, राहुल गुप्ता, रोहित सिंह, कदम्बी, ताज, चिंटू, संजय भगत, सोनू, बिरजू, पंकज कठोतिया, विकाश जिंदल, आरजू, विकाश टुकू, टेटा आदि का भी सक्रिय योगदान रहा। पूरे टूर्नामेंट का संचालन सुनील राय, संजय मोरे, नितीश शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!