तेज आंधी तूफान प्रेमनगर, ग्राम पंचायत पतरापाली, दिवानपुर, पाकरगांव, मुड़ापारा, पालीडीह समेत अनेकों गावो में गरीबों के आशियाने उजड़े
तेज आंधी तूफान प्रेमनगर, ग्राम पंचायत पतरापाली, दिवानपुर, पाकरगांव, मुड़ापारा, पालीडीह समेत अनेकों गावो में गरीबों के आशियाने उजड़े
पत्थलगांव । पत्थलगांव विकासखंड के आधा दर्जन गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 3:30 बजे तेज आंधी तूफान व बारिश ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए. पत्थलगांव नगर पंचायत के प्रेमनगर, ग्राम पंचायत पतरापाली, दिवानपुर, पाकरगांव, मुड़ापारा, पालीडीह में आंधी तूफान से घर का एस्वेस्टर उजड़ गया है. इससे घर के लोग बाल-बाल बच गए. इस दौरान उन्होंने घर में उजड़े एडवेस्टर को लेकर लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही है. मालूम हो कि नगर पंचायत पत्थलगांव के वार्ड प्रेमनगर में नेहरू विश्वकर्मा, छोटु विश्वकर्मा, ज्ञानी विश्वकर्मा, दयालु विश्वकर्मा,पतरापाली में पिंगल दास महंत, गोविंद दास महंत, दिवानपुर में उमेश यादव का सीमेंट के अल्बेस्टर सीट से बना घर, आए तेज आंधी तूफान मे उजड़ गया। आंधी के साथ कुछ दूरी पर जाकर कई टुकड़ों में धरती पर अल्बेस्टर टुकड़ों में तब्दील गया। ऐसे में गरीब मजदूर को रहने के लिए अब पक्का आवास नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामनाव करना पड़ रहा है। बताते चले की ऐसे में गरीब मजदूर को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत कई योजनाओं के तहत पक्का आवास बनाने की मांग की है ।पीड़ित मजदूरों ने साय सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि मुझे आवास देने की कृपा की जाए ताकि मुझे आने वाले वर्षा ऋतु में परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं दिवानपुर में विशालकाय पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हो गया है । गनीमत यह रहा कि इसके चपेट में कोई व्यक्ति नही आया इससे एक हादसा बड़ा टल गया. इसके आलावा कई स्थानों पर पेड़ के गिरने के कारण तार टूट जाने की सूचना है . जिससे कई हिस्सों में कई घंटों से बिजली गुल है। इस सम्बंध में पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को सूचना दी गई । जहां एसडीएम ने हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर मुआवजा प्रकरण बनाने का निर्देश दिए है ।