Kota-Updete:-आरंग में हुए मॉब-लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम-समुदाय हुआ आक्रोशित।
Kota-Updete:-आरंग में हुए मॉब-लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम-समुदाय हुआ आक्रोशित।
कोटा-मुस्लिम-समाज ने एसडीएम-कोटा को प्रदेश के राज्यपाल/मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
गाय को राष्ट्रीय-पशु घोषित किया जाए बीफ का निर्यात पूरी तरह से बंद किया जाए:-जब्बार खान पूर्व एल्डरमेन।
*दिनांक:-14/06/2024*
*मौहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड कोटा:-07 जून की मध्यरात्रि रायपुर महासमुंद-बार्डर के बीच आरंग महानदी पुल में तथाकथित-गौरक्षको द्वारा गोवंश के नाम पर उत्तरप्रदेश सहारनपुर के रहने वाले चांद खान, गुडडू खान, सद्दाम खान को अमानवीय तरीके से लाठी डंडों से मारपीट करते हुए लहूलुहान हालत में महानदी पुल के नीचे फेंक दिया गया था..घटना के बाद चांद खान, गुडडू खान, की मौके पर ही मौत हो गई वही सद्दाम खान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।
*गोवंश के नाम पर हुए इस मोबलिंचिग इस हत्या के बाद से मुस्लिम समुदाय आक्रोशित हो गया राजधानी-रायपुर से लेकर न्यायधानी तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों कस्बों से आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी सहित मृतकों के आश्रित परिजनों को उचित मुआवजा राशि दिए जाने को लेकर प्रदेश के राज्यपाल/मुखमंत्री पुलिस/महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर मामले के आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 307 147 148,149, के तहत अपराध-पंजीबद्ध कर इन्हें त्वरित-रूप से गिरफ्तार किया जाए साथ ही हाईकोर्ट की निगरानी में इसकी न्यायिक-जांच की मांग मुस्लिम-समाज कर रहा है।
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए गाय की हत्या करने वालो को फांसी की सजा हो:-जब्बार खान पूर्व एल्डरमेन
*इसी कड़ी में आज शुक्रवार 14 जून को (जुमा) की नमाज के बाद मुस्लिम-समाज कोटा ने प्रदेश के माननीय राज्यपाल/माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी सहित मृतकों के परिजनों व घायल सद्दाम खान को राज्य सहित केंद्र सरकार की तरफ से उचित मुआवजा राशि देने की मांग की गई है,कोटा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि-मंडल मे शामिल शरीफ खान अब्दुल गफ्फार खान, जब्बार खान अमजद खान, सईद खान, हसन खान मोहम्मद जावेद खान भक्का भाई, इब्राहिम खान सहित मुस्लिम समाज के उपस्थित लोगो ने राज्य-सरकार सहित केंद्र-सरकार से मांग की है..गौरक्षको के नाम पर हत्या करने वालो, उगाही करने वालो, मवेशी-तस्करों गाय की हत्या करने वालो, बीफ का व्यापार करने वालो को फांसी की सजा का प्रावधान देश की संसद में पारित किया जाए पूरे देश में बीफ-निर्यात का कारोबार पूरी तरह से बंद किया जाए..गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, गाय को इस देश में माता की तरह पूजा जाता है, सनातन-संस्कृति से जुड़े लोगो के लिए गाय आस्था से जुड़ी हुई है।