Chhattisgarh

पारिवारिक विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, दो दर्जन लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज

पारिवारिक विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, दो दर्जन लोगो के खिलाफ अपराध दर्जneera ad neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- पत्थलगांव के पतरापाली के यादव परिवार और इंजको के यादव परिवार में मारपीट के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने दो दर्जन लोगो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है। बता दे की पतरापाली के यादव परिवार और इंजको के यादव परिवारों के बीच पारिवारिक को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ पालीडीह पतरापाली निवासी बसंत कुमार यादव ने  रिपोर्ट दर्ज कराया था की उसके पड़ोसी पूनमचंद यादव के घर इंजको निवासी  धनेश्वर पिता चिन्तामणी ,सहसाथी मुरली अन्य 10-12 व्यक्ति स्कार्पियो में आकर बसंत यादव  , तीर्थो यादव , अरूण यादव , योगेश यादव , देवकी यादव , घनश्याम यादव के साथ धारदार हथियार टंगिया, डंडा, पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिए है वही इंजको निवासी  धनेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी  बहन यशोदा यादव फोन करके उसे सूचना दी कि मेरे जीजा पूनमचंद यादव मेरी बहन यशोदा को मार-पीट कर रहा है। जिसे सुनकर वह अपने पिता चिन्तामणी एव के साथ  ग्राम पालीडीह (धनियापारा) मोटर साईकिल से पहुंचे जहां दोनों पूनमचंद यादव को समझाईश दे रहे थे कि इतना मार-पीट हमेशा क्यों करते हो तभी गुस्साकर पनमचंद उनके साथ मारपीट करने लगा, पूनमचंद  ने अगल-बगल घरवालों बसंत यादव आ. चन्द्रो राम उम्र 38 वर्ष,   ,.तीर्थो यादव पिता गोपालो यादव उम्र 65 वर्ष  . अरूण यादव पिता चन्द्रो यादव उम्र 40 वर्ष . योगेश यादव पिता तिर्थो यादव उम्र 22 वर्ष ,. देवकी यादव पति बसंत यादव उम्र 35 वर्ष ,, घनश्याम यादव पिता बसंत यादव को बुलाकर हमें धमकाने , गांव वाले को मारने-पीटने आया देख  धनेश्वर ने फोन अपने गांव के हुरदानंद यादव,मुरलीधर यादव, धर्मेन्द्र यादव, डीवा राम यादव, जीवर्धन यादव, मुरली खुटिया, शोभनाथ, सुद्रो यादव, हरी यादव, हेमन्त पिता क्षत्रो को बचाने के लिए बुलाया वे लोग स्कार्पियो में आये थे इस मामले में पत्थलगांव पुलिस ने बसंत यादव , तीर्थो यादव , अरूण यादव , योगेश यादव , देवकी यादव ,  घनश्याम यादव के खिलाफ 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 427-IPC, 506-IPC एव धनेश्वर , सहसाथी मुरली यादव एवं अन्य 10-12 व्यक्ति के खिलाफ 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC कायम किया है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!